अम्बेडकरनगर। नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा की चेयरमैन शबाना खातून के पति गौस अशरफ सपा में शामिल होने के बाद आज टांडा पूर्व विधायक हाजी अजीमुल हक के साथ सैयद गौस अशरफ को देखे जाने से लोगों में चर्चा का बाजार गर्म हो गया चुनाव में दोनों एक दूसरे के धुर विरोधी थे आज एक शादी समारोह में मुलाकात होने के बाद दोनों सपा नेताओं की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई तभी से लोगों में कयास लगाए जा रहे है की सैय्यद गौस और टांडा पूर्व विधायक हाजी अजीमुल हक पहलवान के बीच मनमुटाव खत्म हुआ और दोनों एक मंच पर आकर शादी की मुबारकबाद दी टांडा के पूर्व विधायक हाजी अजीमुलहक पहलवान ने अपनी बेटी की शादी के फ्रायज़ को अनजाम दिया वही नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा के अध्यक्ष पति हाजी सैयद गौस अशरफ ने शिरकत किया गौस अशरफ और हाजी अजीमुलहक पहलवान को एक साथ आना और एक दूसरे को मुबारक बाद देना चर्चा का केन्द्र रहा क्यूँ कि नगर के चुनाव में दोनों के बीच बड़ी दूरी रही है अब इन दोनों के साथ होने से सपा के लोगों में काफ़ी ख़ुशी देखी जा रही है
Home
Unlabelled
सपा नेता गौस अशरफ एव अजीमुलहक पहलवान की एक साथ फ़ोटो देख कर कार्यकताओ में ख़ुशी की लहर ।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments so far,add yours